क्यों लोग कोठियां बेचकर फ्लैट ख़रीद रहें हैं ? क्या है इसके पीछे का राज़?

आजकल लोग कोठियां छोड़कर फ्लैट में रहना पसंद कर रहे हैं। इसके पीछे कुछ तो कारण होगा ही नहीं तो वे अपना बड़ा सा बंग्ला, कोठी छोड़कर फ्लैट में क्यों रहने आते? देखो भाई जिनके पास कोठी है पैसे की कमी तो होगी नहीं उनके पास, जो वे कोठी बेचकर फ्लैट में आये रहने। इसके पीछे की मुख्य वजह है सोसाइटी फ्लैट में मिलने वाली सुविधाएं। आइये विस्तार से जानते हैं क्या है फायदे सोसाइटी फ्लैट में रहने की और लोग सोसाइटी में क्यों रहना पसंद करते हैं। 

क्यों लोग कोठियां बेचकर फ्लैट ख़रीद रहें हैं ? क्या है इसके पीछे का राज़?

सोसाइटी फ्लैट में रहने के फायदे 

सोसाइटी फ्लैट में रहने के जो फाएदे हैं उन्हे वहाँ रहने वाले लोग ही अच्छी तरह से समझते हैं। सोसाइटी फ्लैट्स में रहने के बहुत सारे फायदे है यही कारण है कि लोग कोठियाँ बेच कर फ्लैट खरीद रहे हैं। फ्लैटों मे रहने के सब फायदों को कलमबद्ध करना तो मुश्किल है लेकिन कुछ मुख्य फ़ायदे मै आपके साथ शेयर कर रहा हूँ:

  • अच्छा परिवेश
  • 24×7 सुरक्षा
  • 24×7 पानी
  • 24×7 बिजली पॉवर बैकअप
  • फ्री पानी, प्लम्बर, Electrician, Sweeper, माली, गार्ड इत्यादि
  • कार व बाईक पार्किंग की सुविधा
  • मनोरंजन पार्क / स्वीमिंग पूल इत्यादि की व्यवस्था
  • सोसाईटी के अन्दर बच्चों को खेलने का स्थान
  • बुजुर्गों के लिए इकट्ठे बैठ कर वार्तालाप करने के लिए उचित स्थान।
  • Gym और फिटनेस संसाधन की उपलब्धता
  • नियम सबपर लागू और सभी सुविधाएँ सबको मिलेंगी 

सोसाइटी फ्लैट्स में वे सभी सुविधाएँ  उपलब्ध होती जो प्रायः अकेले सम्भव नहीं जैसे swimming pool, water harvesting, mandir, sports equipment, gym इत्यादि। 

आजकल न्यूक्लिर फैमिली का दौर है। यहाँ परिवार छोटे होते हैं। जहाँ पति पत्नी दोनों नौकरी पर जाते हैं। सोसाइटी में उचित सुरक्षा व्यवस्था की वजह से उनके बच्चे स्कूल से लौट कर सुरक्षित महसूस करते हैं। सोसाइटी में छोटे बच्चों के लिए सारी सुविधाएँ उपलब्ध होती है वे सोसाइटी की चार दिवारी के अंदर सुरक्षित खेलते हैं।

कुछ सोसाइटियों में स्कूल, डॉक्टर, ब्यूटीपार्लर इत्यादि की सुविधा भी होती है जो सोसाइटी में जीवन और भी आसान बना देती है। 

एक सोसाइटी परिवेश को जीवंत रखने में सोसाइटी मैनेजमैंट का बड़ा ही महत्पूर्ण योगदान होता है। वह सोसाइटी के अन्दर की सफाई, कॉमन एरिया व पेड़ पौधों इत्यादि की देखभाल सुनिश्चित करती है जिससे रहने का अच्छा वातावरण बनता है और लोग खुशहाल जीवन व्यतीत करते हैं। 

इन्ही सब सुविधाओं की वजह से लोग सोसाइटी फ्लैट्स में रहना पसंद करते हैं। उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। आप अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में दे सकते है। धन्यवाद! 

Leave a comment