Google Adsense Approval Trick: अगर आपको लिखने का शौक है और आपने अपना ब्लॉग बनाया है या वेबसाइट बनाकर लिखते हैं तो आप AdSense Ki Approval लेकर बहुत आसानी पैसा कमा सकते हैं। आज के इस लेख में हम देखेंगे की हम Google AdSense ki approval आसानी से कैसे ले सकते हैं।
वेबसाइट के लिए Google Adsense Approval आसानी से
अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए AdSense ki approval लेना चाहते है तो आपको गूगल द्वारा निर्धारित नियमों के आधीन रहकर अपने ब्लॉग को लिखना होगा। यद्यपि ये नियम बहुत आसान है फिर भी बहुत महत्वपूर्ण हैं। अगर आप इन नियमो को नजरअंदाज करते हैं तो गूगल AdSense आपकी Website Monetization को Approve नहीं करेगा।
आइये देखते है कि कैसे हम अपनी वेबसाइट के लिए आसानी से Google Adsense Approval ले सकते हैं।
Google Adsense Approval Trick in Hindi
गूगल एडसेंस Approval के लिए निम्नलिखित बातों के विशेष ध्यान दें ऐसा करने पर आपको AdSense ki approval जरूर मिलेगी।
- वेबसाइट/ब्लॉग कम से कम एक माह पुरानी होनी चाहिए और गूगल के सर्च रिजल्ट में भी आना चाहिए।
- वेबसाइट पर लगभग 500 शब्दों के 5 से 10 पोस्ट होनी चाहिए। क्योंकि बिना कंटेंट के गूगल Website Monetization की अप्रूवल नहीं देता है।
- आपके सभी पोस्ट Unique होने चाहिए। कही से भी कॉपी नहीं होना चाहिए।
- वेबसाइट या आर्टिकल में कोई भी Image गूगल से न लगायें। आप इमेज खुद create करें या Pixabay etc. वेबसाइट से लें।
- कम से कम 5 पोस्ट Google में Indexed होनी चाहिए। जिससे वेबसाइट पर ऑर्गनिक ट्रैफिक आये। आप अपनी वेबसाइट के पोस्ट इंडेक्सिंग स्टेटस Google Search Console में देख सकते हैं।
- वेबसाइट पर रातों रात करोड़पति बनने से सम्बंधित आर्टिकल नहीं होना चाहिए और अभद्र फोटो, वीडियो और पोस्ट नहीं होनी चाहिए।
- About Us, प्राइवेसी पॉलिसी, Contact Us इत्यादि पेज वेबसाइट पर अवश्य होने चाहिए।
इन सभी बातों को ध्यान में रखकर आप Google Adsense Approval के लिए आवेदन कीजिये आपकी वेबसाइट गूगल अद्सेंसे टीम के द्वारा बहुत जल्दी ही Review की जाएगी और Approval भी मिलेगी।
Google AdSense Approval की यह ट्रिक मैंने अपने अनुभव के आधार पर साझा किया है। और उम्मीद है इस प्रकार से आप भी अपनी Website ko AdSense se आसानी से Approve करा पाएंगे।