आप में से हम सब ट्रेन की यात्रा करते ही हैं। कभी भी अगर दूर की यात्रा करनी होती है तो ट्रेन से ही आते जाते हैं। ऐसे में अगर हम कम पैसे में बढ़िया यात्रा कर ले तो में की बात ही होगी। जी हां हम बात कर रहें हैं कि अगर स्लीपर की टिकट लेकर एसी में यात्रा करने को मिले तो मजा कुछ और ही होता है। पैसे भी कम लगे और यात्रा भी एसी की। तो आज हम जानेंगे की कैसे है हम स्लीपर की टिकट बुक करें जिससे स्लीपर की टिकट में एसी की यात्रा कर सकें।
रेलवे देती है टिकट अपग्रेड की सुविधा
जी हां, भारतीय रेलवे टिकट अपग्रेड करती है, जिसमे आपका टिकट अपर क्लास में सिफ्ट किया जा सकता है और आपने अगर स्लीपर की टिकट कर रखी है तो एसी में यात्रा करने को मिल सकता है। लेकिन ऐसा कुछ ही लोगों के साथ होता है जिनका टिकट अपग्रेड होता है।
कब होता है टिकट अपग्रेड
भारतीय रेल हमेशा यात्रियों को बेहतर सुविधा देने की प्रयास करती है इसी का एक पार्ट है टिकट का अपग्रेड होना। जब भी अपर क्लास में सीट खाली रह जाती है तो भारतीय रेल निम्न क्लास के यात्री की टिकट को अपग्रेड करके अपर क्लास दे देती है। हालाकि टिकट बुक करते समय यात्री को अपग्रेड करने की सुविधा का चुनाव करना होता है। उदाहरण के लिए, किसी व्यक्ति ने स्लीपर की टिकट बुक कर रखी है और उसने टिकट बुक करते समय टिकट को अपग्रेड करने की सहमति दे रखी है तो अगर एसी क्लास में सीट खाली है ऐसी स्थिति में स्लीपर टिकट अपग्रेड हो जायेगा और उस व्यक्ति को एसी सीट मिल जायेगी।
ऐसे टिकट बुक करो तो आपका टिकट भी होगा अपग्रेड और आप भी करेंगे एसी में यात्रा
अगर आप भी अपना टिकट अपग्रेड कराना चाहते हैं या स्लीपर की टिकट बुक करके एसी में यात्रा करना चाहते हैं तो टिकट बुक करते समय अपग्रेड करने की सहमति दे दीजिए इससे जब भी अपर क्लास में सीट खाली रहेगी तो आपका टिकट भी अपग्रेड हो सकता है। और आप भी स्लीपर से एसी में और एसी से अपर एसी में यात्रा बिना कुछ अधिक पैसे दिए कर सकते हैं।